हम्पटी शर्मा ने कमाए 9 करोड़

दुल्हनिया ले जाने में कामयाब हुए हम्प्टी शर्मा,कमाए नौ करोड़

इन दोनों फिल्मों में वही रिश्ता नजर आता है, जो आदित्य चोपड़ा और करण जौहर की निजी जिंदगी और उनकी फिल्म मेकिंग में है. इस बात को स्वीकारने में फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान को भी कोई हिचक नहीं है, तभी तो फिल्म की हीरोइन कई बार अपनी बातों में ‘दिलवाले दुल्हनिया..’ का जिक्र करती है. काव्या प्रताप सिंह (आलिया भट्ट) अंबाला शहर की एक बोल्ड और ब्यूटीफुल लड़की है. वह अपनी शादी में 5 लाख रुपये का वैसा ही लहंगा पहनना चाहती है, जो करीना कपूर ने किसी फिल्म में पहना था. वह अपने लहंगे की खरीदारी और सहेली की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली जाती है, जहां उसकी मुलाकात राकेश शर्मा उर्फ हम्प्टी शर्मा (वरुण धवन) से होती है. हम्प्टी नए जमाने का एक मस्तमौला लड़का है. हालांकि जल्दी ही काव्या की शादी एक एनआरआई लड़के अंगद (सिद्धार्थ शुक्ला) से होने वाली है और वह हम्प्टी को भी यह बता देती है. फिर भी दोनों में प्यार हो जाता है.काव्या के पिता मि. सिंह (आशुतोष राणा) दोनों के रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं, क्योंकि उनकी बड़ी बेटी स्वाति (महनाज दमानिया) ने अपनी पसंद के लड़के से शादी की थी और यह रिश्ता कुछ ही दिनों में टूट गया था. इस वजह से मि. सिंह काव्या की शादी सिर्फ और सिर्फ अपनी पसंद के लड़के से ही करना चाहते हैं. एक दिन अचानक हम्प्टी अपने बचपन के दोस्तों शोंटी (गौरव पांडेय) और पोपलू (साहिल वैद) के साथ अंबाला में काव्या के घर पहुंच जाता है. यहां से घटनाएं दिलचस्प मोड़ लेती हैं.

 
 
Don't Miss