- पहला पन्ना
- मनोरंजन
- हम्पटी शर्मा ने कमाए 9 करोड़
एक लड़की होती है. उसकी कहीं शादी होने वाली होती है. उसे किसी और लड़के से प्यार हो जाता है. लड़की का पिता शादी के खिलाफ है और अंत में वह मान जाता है. ऐसी ढेर सारी कहानियां बॉलीवुड फिल्मों में बहुत आसानी से मिल जाएंगी. कुछ फिल्में अपने खराब ट्रीटमेंट के कारण नकार दी जाती हैं और कुछ अपनी प्रस्तुतिकरण की वजह से लोगों को लुभा जाती हैं. ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ दूसरी श्रेणी की फिल्म है. शशांक खेतान की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है और फिल्म पर उन्होंने अच्छी पकड़ बना कर रखी है. चूंकि फिल्म के लेखक भी वही हैं, यह बात भी उनके पक्ष में जाती है. बॉलीवुड में एक प्रचलित थीम का उन्होंने नई पीढ़ी के लिए मनोरंजक तरीके से इस्तेमाल किया है. फिल्म में शायद ही कोई सीन होगा, जिसमें दर्शक बोरियत महसूस करें. लीड जोड़ी के रूप में वरुण और आलिया की केमिस्ट्री अच्छी लगती है. दोनों ने फिल्म के मूड को पूरी तरह जीवंत कर दिया है. वरुण जहां दिल्ली के लड़के की भूमिका में जंचते हैं, वहीं एक संजीदा प्रेमी के रूप में भी प्रभाव डालते हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग भी बढ़िया है और वह डांस तथा एक्शन में भी जमते हैं. आलिया एक बिंदास लड़की की भूमिका को उन्होंने सफलतापूर्वक साकार किया है. आशुतोष राणा लंबे अर्से बाद किसी हिंदी फिल्म में दिखाई दिए हैं. उन्होंने मि. सिंह की भूमिका में असर छोड़ा है.