- पहला पन्ना
- मनोरंजन
- ये थी जोहरा की आखिरी इच्छा
इनके अंतिम संस्कार में शीला दीक्षित, जावेद अख्तर, शबाना आजमी भी पहुंचे. कल रात जोहरा सहगल का 102 साल की उम्र में निधन हो गया.जोहरा का 102 साल की उम्र में एक निजी अस्पताल में शाम करीब 4:30 बजे निधन हुआ. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ‘चीनी कम’ में उनकी मां की भूमिका से लेकर ‘दिल से’ में शाहरूख खान की दादी की भूमिका निभाई. उन्होंने सलमान खान के साथ ‘हम दिल दे चुके सनम’ में काम किया. वह आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ में साल 2007 में नजर आईं. उन्हें 2010 में पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा गया था. जोहरा ने 1935 में उदय कुमार के साथ बतौर नृत्यांगना करियर की शुरूआत की. वह चरित्र कलाकार के तौर पर कई हिंदी फिल्मों में नजर आईं. उन्होंने अंग्रेजी भाषा की फिल्मों, टेलीविजन और रंगमंच के जरिए भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी. भारतीय सिनेमा जगत में ‘‘लाडली’’ के नाम से चर्चित यह जिंदादिल अदाकारा जोहरा कई फिल्मों का हिस्सा रहीं.