- पहला पन्ना
- कारोबार
- सेंसेक्स ने लगायी 325 अंकों की छलांग

इस बीच कैपिटल गुड्स में लगातार तेजी नजर आ रही है, वहीं भेल का शेयर 1 फीसदी मजबूत हुआ है. लॉर्सन एंड टूब्रो का शेयर 1.5 फीसदी मजबूत होकर 1,752 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी को मिले नए ऑर्डर से शेयर में मजबूती आई है. बीएसई आईटी सूचकांक 0.2 फीसदी की तेजी पर है, टीसीएस, इन्फोसिस और विप्रो में 0.4 फीसदी की बढ़त बनाई है. इसके साथ ही एचडीएफसी (दोनों), एक्सिस बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 0.6 से 1.5 फीसदी के बीच मजबूत हुआ है. ऑयल एंड गैस शेयरों में कल जहां गिरावट थी, वहीं आज सुबह के कारोबार में इन शेयरों में आंशिक बढ़त रही. रिलायंस, गेल और ओएनजीसी में 0.4-0.7 फीसदी की तेजी है.मारुति सुजुकी का शेयर 1 फीसदी मजबूत हुआ है. आईटीसी, एचयूएल और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों के शेयर आंशिक बढ़त पर हैं, इन शेयरों में 0.3 से 1 फीसदी की तेजी दिख रही है. ऑटो सेक्टर में पिछले कारोबारी सत्र में जहां तेजी थी, वहीं आज इन शेयरों में आंशिक गिरावट देखी जा रही है. टाटा मोटर्स और एमऐंडएम में 0.3 फीसदी से 0.6 फीसदी के बीच की गिरावट देखी जा रही है. व्यापक बाजारों का रुख करें तो बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.9 फीसदी की तेजी है. अन्य शेयरों में कम्युनिकेशन टेक्नोलाजीस का शेयर 20 फीसदी मजबूत हुआ है. 1663 शेयरों में तेजी और 704 शेयरों में गिरावट के साथ बीएसई में बाजार का परिदृश्य मजबूत है. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढ़ाये जाने से सेंसेक्स में तेजी आई.