रिलायंस 4जी ब्राडबैंड सेवा 2015 तक

PICS:रिलायंस इंडस्ट्रीज 4जी ब्राडबैंड सेवा 2015 तक पेश होगी

शुरुआती परीक्षणों में इस साल जनवरी में आरजेआईएल ने 49 मेगाबाइट प्रति सेकेंड की ब्रॉडबैंड गति प्रदर्शित की थी. यह 3जी इंटरनेट मोबाइल स्पीड से 10 से 12 गुना अधिक है. इस गति से उपभोक्ता पूरी मूवी कुछ मिनटों में ही डाउनलोड कर सकता है. 3जी नेटवर्क की औसत सबसे अधिक गति 4 एमबीपीएस की है.

 
 
Don't Miss