- पहला पन्ना
- कारोबार
- रिलायंस 4जी ब्राडबैंड सेवा 2015 तक

रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रवर्तित आरजेआईएल के पास 4जी सेवाओं के लिए अखिल भारतीय स्तर पर ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस (बीडब्ल्यूए) स्पेक्ट्रम है. कंपनी ने यह स्पेक्ट्रम नीलामी के जरिये 12,847.77 करोड़ रुपये में खरीदा था. कंपनी की 4जी सेवा की पेशकश सभी राज्यों के करीब 5,000 कस्बों व शहरों में की जाएगी. इसके तहत 90 फीसद शहरी भारत व 2,15,000 गांव आएंगे. अंबानी ने कहा, ‘‘अंतत: यह नेटवर्क सभी 6,00,000 गांवों तक पहुंचेगा.’’
Don't Miss