इंफोसिस में नए युग की शुरूआत

योग्यता व जिम्मेदारी पर कम ध्यान दे रही इंफोसिस: नारायणमूर्ति

नारायणमूर्ति ने कहा, निष्पक्षता, पारदर्शिता, योग्यता व जवाबदेही किसी भी उपक्रम के लिए सफलता के लिए महत्वपूर्ण है. पिछले दशक में कंपनी ने किसी तरह योग्यता व जवाबदेही पर कम ध्यान दिया. उन्होंने सिक्का को तकनीक क्षेत्र का स्वप्नदर्शी बताया. सिक्का की नियुक्ति की घोषणा 12 जून को की गई थी और वे बैठक में शामिल नहीं हुए.उल्लेखनीय है कि नारायणमूर्ति ने 1981 में इंफोसिस की स्थापना छह अभियंताओं के साथ मिलकर की थी. कंपनी के 33 साल के इतिहास में सिक्का इसके पहले बाहरी या गैर संस्थापक सीईओ होंगे.

 
 
Don't Miss