- पहला पन्ना
- कारोबार
- स्मार्ट कार्ड से करें रेल यात्रा सस्ते में

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार रेल मंत्रालय ने इस कार्ड की शुरुआत दिल्ली समेत छह जोनों के 11 स्टेशनों पर प्रयोग के तौर पर की है. अगर प्रयोग सफल रहता है तो इसे अन्य स्टेशनों पर भी शुरू किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार दिल्ली में इस कार्ड से टिकट बुक कराने की सुविधा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेटी की ओर बने विशेष काउंटर से ही मिलेगी. यात्री गो-इंडिया स्मार्ट कार्ड के द्वारा गैर रियायती यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट और मासिक टिकटों को जारी अथवा नवीनीकरण स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन से अथवा यूटीएस काउंटर से करवा सकता है. इस कार्ड से उन यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा जिन्हें आये दिन यात्रा करनी पड़ती है. उन्हें कतार में लगने तथा खुले पैसे की वजह से टिकट बुक कराने में मुश्किलें आती हैं.
Don't Miss