- पहला पन्ना
- कारोबार
- अब दिल्ली में लें बंगाल के आमों का स्वाद

फल प्रेमियों के लिए यहां माल्दा और मुर्शिदाबाद की लीचियां भी उपलब्ध होंगी. द्विवेदी ने कहा कि बंगाल के बाहर लोग महाराष्ट्र के अलफांसो,उत्तरप्रदेश के दशहरी और चौसा, दक्षिण भारत के बंगनापल्ली जैसी दूसरी किस्मों को तो जानते हैं लेकिन पश्चिम बंगाल की व्यवसायिक किस्मों जैसे-हिमसागर, लक्ष्मणभोग, लंगड़ा, फजली आदि को ज्यादा नहीं जानते. उन्होंने कहा, ‘हालांकि पश्चिम बंगाल के इन आमों में एक अलग स्वाद, खुशबू और दूसरे अच्छे गुण हैं.’
Don't Miss