- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- Photos: जल में रहकर मगर से बैर
1977 में एक विचित्र बात हुई जब राष्ट्रीय प्राणी उद्यान दिल्ली के कुछ अधिकारी कुकरैल मगर प्रजनन फार्म के कुछ मगर लेने गए. इन अधिकारियों ने फार्म से दो नर और दो मादा मगर लिए, उन्हें अलग-अलग पिंजरों में बंद किया. शाहजहांपुर के पास पिंजरों की पड़ताल की गई तो पता चला कि एक मगर गायब है. वह न जाने कब अपना पिंजरा तोड़कर ट्रक से उतर गया था. काफी देर तक आसपास का इलाका छानने के बाद ट्रक वापस ले जाने का निश्चय किया गया. लगभग 50 किलोमीटर वापस जाने के बाद मगर सड़क के किनारे आराम से लेटा मिला था.
Don't Miss