Photos: जल में रहकर मगर से बैर

Photos: जल का राजा होता है मगरमच्छ

दुधवा क्षेत्र में बहने वाली नकुहा नदी में मगरमच्छों की अच्छी तादाद है. नदी के किनारे बंसी नगर गांव है, जहां हमारा कैंप है लेकिन पिछले पांच वर्षो में हमने किसी मनुष्य पर हमला करते नहीं देखा. मगर के बारे में एक मजेदार तथ्य है कि खाने के बाद मांस के कुछ टुकड़े उसके दांतों में फंस जाते हैं, उसे निकालने का काम कुछ छोटे पक्षी मगर के खुले मुंह में बैठकर करते हैं.

 
 
Don't Miss