Photos: जल में रहकर मगर से बैर

Photos: जल का राजा होता है मगरमच्छ

इस सदी के आरम्भ में पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक तालाब में सात मगरमच्छ थे. वे सभी नरभक्षी थे जिन्हें चिड़ियाघर में पहुंचा दिया गया. इनकी लंबाई 12 से 15 फुट तक होती है. विश्व का सबसे लंबा मगर उड़ीसा के कनिका पार्क में है जिसकी लंबाई 23 फुट है. मगर की खाल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये में आंकी जाती है. इसके चलते मगरों को बड़ी संख्या में मारा गया. इससे उनकी संख्या में गिरावट आती गई. 1980 में उन्हें संरक्षित प्राणी घोषित कर दिया गया.

 
 
Don't Miss