- पहला पन्ना
- 18+
- इंटरनेट पॉर्न एडिक्शन दूर करेगी 'नेकेड थेरेपिस्ट'!

जैसे लोहे को लोहा काटता है, वैसे ही नेकेड थेरेपिस्ट साराह व्हाइट का मानना है कि लोगों की इंटरनेट पॉर्न एडिक्शन को सेक्सुअलिटी ही खत्म कर सकती है. जी हां, साराह का दावा है कि न्यूड थेरेपी से पॉर्न की लत को दूर भगाया जा सकता है. द हेल्थ साइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, साराह अपने आपको नेकेड थेरेपिस्ट बुलाती है. साराह का दावा है कि वो इंटरनेट पर कपड़े उतारकर इंटरनेट पॉर्न एडिक्ट्स को इस एडिक्शन से निकालने में मदद कर सकती है. 28 वर्षीय साराह कहती हैं कि वे अब तक दुनियाभर के 100 से ज्यादा क्लाइंट्स की पॉर्न एडिक्शन को छुड़वा चुकी है जिसमें सेलिब्रिटीज और वीआईपी भी शामिल हैं. वे विश्वास करती हैं कि पुरुषों को इस लत से छुड़वाने के लिए सेक्सुअलिटी जरूरी है.
Don't Miss