बागियों की सेना में 12,000 जवानों की भर्ती
Last Updated 03 Mar 2009 02:57:45 PM IST
|
काठमांडू। नेपाल में माओवादियों ने अपनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ‘पीएलए' में बड़े पैमाने पर भर्ती की मुहिम शुरू की है।
बागियों की सेना ने बीती शाम 12,000 से अधिक सैनिकों की भर्ती की घोषणा की। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के स्वस्थ इच्छुक और सक्षम नेपाली युवाओं से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं जिनमें बलिदान की भावना हो।
पीएलए प्रमुख नंदकिशोर पुन पसंग ने एक बयान में अर्हता प्राप्त सभी नेपाली युवकों से भर्ती के लिए आवेदन करने का आह्वान किया है। माओवादियों का कहना है कि नई भर्तियों के जरिए वह अपनी सेना की ताकत बरकरार रखना चाहते हैं।
Tweet |