स्पेन के दो क्षेत्रों में हुआ मतदान

Last Updated 02 Mar 2009 09:49:53 AM IST


मेड्रिड। स्पेन के बास्क तथा गेलिसिया क्षेत्रों में मतदान हुआ। पिछले साल मंदी के बाद देश की समाजवादी पार्टी के लिये यह पहली कसौटी साबित होगा। उत्तरी बास्क क्षेत्र में सशस्त्र अलगाववादी गुट ईटीए के खौफ के साये के बीच मतदान हुआ। उसने चुनाव की निंदा करते हुए पिछले माह दो विस्फोट किये थे। मतदान शुरू होने से कुछ समय पहले ही पुलिस ने ईटीए के एक संदिग्ध सदस्य को पकड लिया जो उनके अनुसार विस्फोट करने वाला था। प्रधानमंत्री जोस लुईस रोड्रिगेज जापातेरो को बास्क क्षेत्र में सत्ता हासिल करने तथा गालिसिया में फिर से जीतने की उम्मीद है। स्पेन के अखबारों की मानें तो फैसला बहुत कम मतों के अंतर से होगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment