Samsung Galaxy A Series Launched: सैमसंग ने Galaxy A55 और Galaxy A35 स्मार्टफोन किए लॉन्च , जानें कीमत

Last Updated 16 Mar 2024 09:52:40 AM IST

Samsung Galaxy A Series Launched: सैमसंग ने भारत में अपनी ए सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन - गैलेक्सी ए55 5जी और गैलेक्सी ए35 5जी लॉन्च किए।


27,999 रुपए से शुरू होने वाली ये ए सीरीज 14 मार्च से सैमसंग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही इस सीरीज के स्मार्टफोन को आप 18 मार्च से सैमसंग एक्सक्लूसिव और पार्टनर स्टोर्स और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीद सकते हैं।  

ये स्मार्टफोन तीन कलर में आपको मिल जाएंगे - ऑसम लिलैक, ऑसम आइसब्लू और ऑसम नेवी

कंपनी के अनुसार, नई ए सीरीज़ के डिवाइस में कई शानदार फीचर्स हैं, जिनमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस प्रोटेक्शन, एआई द्वारा उन्नत कैमरा फीचर्स और एक छेड़छाड़-प्रतिरोधी सुरक्षा समाधान, सैमसंग नॉक्स वॉल्ट शामिल हैं।

दोनों डिवाइस 6.6-इंच एफएचडी प्लस सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है।

गैलेक्सी A55 5जी ओआईएस के साथ 50 एमपी मुख्य कैमरा और 12 एमपी अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ आता है, जबकि गेलेक्सी ए 35 5जी ओआईएस के साथ 50 एमपी मुख्य कैमरा और 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ आता है। दोनों में 5 एमपी का मैक्रो कैमरा है।

गैलेक्सी ए 55 5जी में 32 एमपी का फ्रंट कैमरा है, जबकि गैलेक्सी ए 35 5जी में 13 एमपी का फ्रंट कैमरा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment