Amazon ने लॉन्च किया 10.1 इंच का सस्ता Tablet, जानें कीमत और फीचर्स

Last Updated 22 Oct 2023 09:38:08 AM IST

जानी मानी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने कस्टमर्स के लिए नया टैबलेट पेश किया है। इस लैपटॉप में आपको काफी बड़ा फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है।


Amazon Fire HD 10 (2023) Tablet Launched : ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया टैबलेट (Tablet) Amazon Fire HD 10 (2023) को  लॉन्च किया है। इस Tablet में  10.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले आपको मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले सभी मॉडल की तुलना में ये ज़्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देता है। ये डिवाइस दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है। 

बता दें कि बिना किसी शोर - शराबे और प्रमोशन के इस टैबलेट को मार्केट में लॉन्च किया गया है। पहले कंपनी इसे सितंबर माह में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते नहीं कर पाई। अब हाल ही में कंपनी ने Amazon Fire HD 10 (2023) को अमेजन वेबसाइट पर लिस्ट किया है। इसमें आपको 3GB रैम +32GB स्टोरेज और 3GB रैम+ 64जीबी स्टोरेज मिलता है। 

Amazon Fire HD 10 (2023) की कीमत और स्टोरेज
Amazon Fire HD 10 (2023) को आप इंडिया में लगभग 11,630 रुपये और 14,952 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। आपके लिए ये एक सस्सा और किफायती ऑप्शन है।
इसे दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध कराया गया है 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज और 3GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज। इसको मार्केट में तीन कलर ऑप्शन के साथ उताया गया है ब्लैक, लिलाक और ओसियन।

Amazon Fire HD 10 (2023) फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • फीचर्स की बात करें तो अमेजन फायर एचडी 10 (2023) Amazon Fire HD 10 (2023) में 10.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। साथ ही इसके चारों  ओर बड़े बेजेल्स हैं, जो टैबलेट को पकड़ने में काफी  मदद करता है।
  • इसमें आपको ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि पिछले मॉडल की तुलना में इसका 25% तेज़ परफॉर्मेंस मिलता है।
  •  आप स्टोरेट को MICRO HD - माइक्रोएसडी कार्ड की मद्द से 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
  • कैमरा की बात करें तो इस टैबलेट में आपको 5MP का रियर कैमरा मिलता है और 5MP का फ्रंट कैमरा है।
  • इस टैबलेट में 9W चार्जिंग स्पीड की सपोर्ट के साथ लगभग 4 घंटे चलने वाली बैटरी मिलती है।

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment