Actor Lee Sun kyun Dies: ऑस्कर विजेता फिल्म ‘पैरासाइट’ के अभिनेता ली सन-क्यून कार में मिले मृत

Last Updated 27 Dec 2023 10:56:54 AM IST

ऑस्कर विजेता फिल्म ‘पैरासाइट’ के अभिनेता ली सन-क्यून की बुधवार को मृत्यु हो गई। दक्षिण कोरिया के आपात कार्यालय ने यह जानकारी दी।


ऑस्कर विजेता फिल्म ‘पैरासाइट’ के अभिनेता ली सन-क्यून

कार्यालय से मिली जानकारी में कहा गया है कि ली मध्य सियोल के एक पार्क में अपनी कार में मृत पाए गए।

इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि अभिनेता सियोल में बेहोश मिले थे।

पुलिस ने घटनास्थल का विवरण साझा नहीं किया।

स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक, ली के परिवार ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह बुधवार को एक सुसाइड नोट जैसा संदेश लिखने के बाद घर से चले गए, जिसके बाद पुलिस ने अभिनेता की तलाश शुरू की थी।

एपी
सियोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment