Bollywood Celebrities On Vinesh Disqualification: विनेश फोगाट के बाहर होने पर सेलेब्स का फूटा गुस्सा, बोले- मगर तुम चैंपियन थी, हो और रहोगी!

Last Updated 08 Aug 2024 04:22:05 PM IST

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। दरअसल, उनका वजन 50 किलो से करीब 100 ग्राम ज्यादा था, जिसके चलते उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया।


अब इस पर फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन के एक पोस्ट में लिखा, "यह दिल तोड़ने वाली खबर है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो विनेश फोगाट ने गोल्ड से भी कहीं आगे तक की अपनी पहचान बना ली है।"

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "मैं कल्पना नहीं कर सकती कि आप (विनेश फोगाट) अभी कैसा महसूस कर रही होंगी, और मुझे नहीं पता कि क्या कहना है, सिवाय इसके कि तुम चैंपियन थी, हो और हमेशा रहोगी!!!''

स्वरा भास्कर ने अपने एक्स पोस्ट को लेकर लिखा: ''इस 100 ग्राम ज्यादा वजन वाली कहानी पर किस-किस को विश्वास हो रहा है???''

अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में विनेश की एक तस्वीर शेयर की, और कैप्शन में लिखा, "विनेश, लोग इस एहसास को समझने की सिर्फ कोशिश कर सकते हैं कि आप कितनी निराश होंगी, लेकिन फिर भी पूरी तरह से समझ नहीं पा रहे होंगे। पर आप ये जान लें कि हम सभी को आप पर और आपने जो इस खेल के लिए किया, उस पर बहुत गर्व है। आप हमेशा एक चैंपियन हैं और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रहेंगी। अपना साहस बनाए रखें।"

आलिया भट्ट ने इमोशनल नोट लिखा, "विनेश फोगट आप पूरे देश के लिए एक प्रेरणा हैं। कोई भी आपकी ताकत को नहीं छीन सकता, कोई भी आपके साहस को नहीं छीन सकता और कोई भी उन कठिनाइयों को नहीं छीन सकता, जिनसे गुजरकर आपने इतिहास रचा है।''

''आज हम आपके साथ हैं। आप गोल्ड हैं, आप आयरन हैं और आप स्टील हैं! कोई भी आपसे इसे नहीं छीन सकता! आप चैंपियन हैं! आप जैसा कोई नहीं है।''
 

 

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment