न्यूजर्सी में फैन ने घर के बाहर लगाया अमिताभ बच्चन का स्टेच्यू, ‘गूगल मैप’ ने बना दिया टूरिस्ट अट्रैक्शन

Last Updated 29 Jul 2024 11:43:30 AM IST

अमेरिका के न्यूजर्सी में एक भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी द्वारा उसके घर के बाहर स्थापित बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की आदमकद प्रतिमा को ‘गूगल मैप’ ने पर्यटकों के लिए आकर्षण के केंद्र के रूप में सूचीबद्ध किया है।


गोपी सेठ ने न्यूयॉर्क में मैनहट्टन से लगभग 35 किलोमीटर दक्षिण में एडिसन शहर स्थित अपने आवास के बाहर अगस्त 2022 में बच्चन की आदमकद प्रतिमा स्थापित की थी।

सेठ ने न्यूज एजेंसी’ से कहा, ‘‘अमिताभ बच्चन की प्रतिमा के कारण हमारा घर पर्यटकों को आकर्षित करने वाले सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक बन गया है। ‘गूगल सर्च’ द्वारा मान्यता प्राप्त होने के बाद इस जगह पर आने वाले लोगों की संख्या रोजाना बढ़ रही है।’’

जाने-माने भारतीय अभिनेता के प्रशंसक इस स्थान पर आकर तस्वीरें एवं ‘सेल्फी’ लेते हैं और उन्हें ‘इंस्टाग्राम’ एवं ‘एक्स’ जैसे सोशल मीडिया मंचों पर साझा भी करते हैं।

सेठ ने प्रतिमा को देखने आए प्रशंसकों के कुछ वीडियो भी साझा किए।

उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया भर से बच्चन के प्रशंसक प्रतिमा को देखने आते हैं। प्रतिदिन 20 से 25 कार में परिवार आते हैं। यहां आने वाले लोग इस महान अभिनेता की प्रशंसा करते हुए अक्सर यहां पत्र छोड़कर जाते हैं।’’

सेठ ने कहा, ‘‘हमारा घर बच्चन की वैश्विक लोकप्रियता का प्रमाण है और दुनिया के हर कोने से आए उनके प्रशंसकों का स्वागत करना हमारे लिए सम्मान की बात है।’’
 

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment