चिरंजीवी की बेटी के एक्स हसबेंड की मौत
साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी की बेटी श्रीजा कोनिडेला के पहले पति सिरीश भारद्वाज का निधन हो गया है।
चिरंजीवी की बेटी के एक्स हसबेंड की मौत |
बताया जा रहा है कि सिरीश बीते कुछ समय से बीमार थे। उन्हें फेफड़ों से जुड़ी परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। बुधवार, 19 जून की सुबह अस्पताल में ही उन्होंने तमाम कोशिशों के बावजूद दम तोड़ दिया। वह करीब 39 साल के थे। एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने सिरीश भारद्वाज के निधन की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की। एक्ट्रेस ने फेसबुक और ट्ब X पर एक तस्वीर शेयर कर यह दुख भरी खबर दी। श्री रेड्डी ने लिखा, 'सिरीश भारद्वाज नहीं रहे... ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। सिरीश भारद्वाज आपने हम सभी को धोखा दिया।'
चिंरजीवी की बेटी श्रीजा कोनिडेला और सिरीश भारद्वाज ने 2007 में परिवार की इच्छा के विरुद्ध शादी की थी। दोनों कथित तौर पर कॉलेज में मिले और फिर लंबे समय तक डेट कर रहे थे। जब यह शादी हुई तब श्रीजा महज 19 साल की थीं और सिरीश 22 साल के। यह शादी आर्य समाज मंदिर में हुई थी। साल 2009 में श्रीजा और सिरीश की बेटी निवृत्ति हुई। लेकिन फिर दोनों के रिश्ते में कड़वाहट घुलने लगा था।
साल 2011 में, श्रीजा ने दावा किया है कि उनके ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे हैं। पति-पत्नी के बीच खूब अनबन हुई। श्रीजा ने तब सिरीश और अपनी सास के खिलाफ उत्पीड़न का केस भी दर्ज करवाया था। आखिरकार 2014 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद 2016 में श्रीजा ने बेंगलुरु में एक भव्य समारोह में बिजनसमैन कल्याण देव के साथ शादी की। साल 2018 में उन्हें एक बच्चा हुआ जिसका नाम नविशका है। हालांकि, बताया जाता है कि यह रिश्ता भी अब टूट चुका है और दोनों अलग-अलग रहते हैं।
| Tweet |