Raveena Tandon Case: रवीना टंडन के सपोर्ट में उतरीं कंगना रनौत, कहा- चिंताजनक घटना, ऐसे हमले की निंदा करती हूं

Last Updated 03 Jun 2024 01:32:20 PM IST

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ महिलाओं ने उन पर हमला करने का आरोप लगाया है, जो बाद में गलत साबित हुआ।


क्लिप में रवीना पर कुछ महिलाओं ने हमला किया जबकि वह कह रही हैं, 'धक्का मत दो, प्लीज मुझे मत मारो।'

पुलिस जांच में पता चला कि रवीना पर लगे आरोप झूठे हैं।

इस मामले ने जमकर सुर्खियां बटोरी, जिसके बाद रवीना के सपोर्ट में कंगना रनौत सामने आयी हैं।

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा. "रवीना टंडन जी के साथ जो हुआ वह बेहद चिंताजनक है, अगर उनसे भिड़ने वाले समूह में 5-6 और लोग होते तो उन्हें पीट-पीटकर मार दिया जाता।"

एक्ट्रेस ने कहा कि इसमें शामिल लोगों को सजा मिलनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, "हम इस तरह की रोड रेज जैसी घटनाओं की निंदा करते हैं। उन लोगों को सजा मिलनी चाहिए। उन्हें इस तरह की हिंसा और दुर्व्यवहार के लिए सजा जरूर मिलनी चाहिए।"



वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन को पिछली बार 'पटना शुक्ला' में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने एक वकील का किरदार निभाया था। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज है।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment