श्रुति हासन ने शेयर की अपने 'सोलो होम' की तस्वीरें, कहा- यहीं से शुरू किया सपने देखना

Last Updated 22 May 2024 12:22:01 PM IST

एक्ट्रेस श्रुति हासन ने बताया कि उनके चेन्नई वाले घर की छत उनके लिए एक "सोलो होम" है, यहां उन्होंने जिंदगी और खुद के बारे में बहुत कुछ सीखा।


श्रुति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर घर की छत से कई तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में श्रुति छत पर बैठी हैं और कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं।

इसे अपना "सोलो होम" बताते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मैं 18 साल की उम्र में इस छत पर आराम किया करती थी। यह मेरा पहला सोलो होम है। मैंने यहां जिंदगी और अपने बारे में बहुत कुछ सीखा है।"

इसके बाद उन्होंने छत से एक और तस्वीर शेयर की और कहा कि उन्होंने यहां अपने लिए सपने देखना शुरू किया था और म्यूजिक लिखा।

उन्होंने लिखा, "यहां मैंने अपने लिए सपने देखना शुरू किया, मैंने म्यूजिक लिखना शुरू किया और यहां बैठकर मैंने म्यूजिक स्कूल जाने के बारे में सोचा, और मुझे पहली बार अपनी जिंदगी और खुद से प्यार हो गया।"

एक और तस्वीर में वह छत पर खड़ी होकर आसमान की ओर देखती नजर आ रही हैं।

इस पर श्रुति ने लिखा, "भविष्य को बेहतर बनाने और सपने देखने में कई दिन बीते। मैं अपने आज को काफी एन्जॉय कर रही हूं, मैं चेन्नई की उस लड़की को कभी भूल नहीं सकती, जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने के सपने देखती थी।''

2009 में 'लक' से श्रुति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। 2011 में, उन्होंने अपना तेलुगु डेब्यू 'अनागनागा ओ धीरुदु' से और तमिल डेब्यू '7ओम अरिवु' से किया।

उन्होंने 'वेदलम' और 'एसआई3', 'गब्बर इज बैक', 'वेलकम बैक', 'डी-डे' और 'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment