बढ़ती उम्र को अपनाओ, इसमें शर्मिंदगी कैसी? : निया शर्मा

Last Updated 14 May 2024 01:32:49 PM IST

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने बढ़ती उम्र को अपनाने के बारे में बात की और साझा किया कि इसको लेकर शर्मिंदगी की कोई आवश्यकता नहीं है।


निया शर्मा

निया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कैमरन डियाज और ड्रू बैरीमोर की एक पोस्ट शेयर की।

एक्ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन के साथ साझा किया और लिखा, "हम क्यों चौंक जाते हैं, जब मशहूर हस्तियां अपनी झुर्रियों वाली फोटो शेयर करती हैं। आखिर बढ़ती उम्र को दिखाने में शर्मिंदगी कैसी?''

निया ने बढ़ती उम्र को अपनाने के बारे में अपनी दो बातें साझा कीं, "क्योंकि यह आप हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "फिलर्स ऑप्शन होना चाहिए, न कि आपके डेली प्रोटीन की तरह आवश्यकता...आप बहुत खूबसूरत हैं।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो, निया अपकमिंग सुपरनेचुरल शो 'सुहागन चुड़ैल' में एक नेगेटिव किरदार निभाएंगी। कलाकारों में जैन इबाद खान, सचिन खुराना, सुभलक्ष्मी दास और अराधना शर्मा जैसे नाम भी शामिल हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment