एरियल योग करते हुए एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने दिखाई अपनी फिटनेस
फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती हैं। तापसी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए एरियल योग की कुछ मुद्राएं शेयर की।
तापसी पन्नू |
एरियल योग पारंपरिक योग का एक रूप है, जिसे कपड़े की मदद से किया जाता है।
रविवार की सुबह तापसी ने इंस्टाग्राम पर एरियल योग का अभ्यास करते हुए अपनी एक वीडियो शेयर की।
एरियल योग करते हुए एक्ट्रेस एथलीजर ड्रेस में दिखीं। उन्हें एक कपड़े के साथ हवा में प्रदर्शन करते हुए देखा सकता है।
तापसी ने इसे कैप्शन दिया, "वर्क इन प्रोग्रेस।"
वीडियो के बैकग्राउंड में मोजार्ट का "सिम्फोनिया" बज रहा है।
एरियल योग, पारंपरिक आसन और योग दर्शन को हवाई कलाबाजी की कला के साथ सहजता से मिश्रित करता है, इसमें विभिन्न प्रकार की मुद्राएं करने के लिए कपड़े का इस्तेेमाल किया जाता है।
मार्च में अपने प्रेमी मैथियास बो से शादी करने वाली एक्ट्रेस, 'हसीन दिलरुबा' के आगामी सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में दिखाई देंगी।
फिल्म में विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिम्मी शेरगिल भी अहम भूमिकाओं में हैं।
| Tweet |