काजोल ने नए इंस्टा पोस्ट में बिखेरी खूबसूरत मुस्कान, कैप्शन में लिखा...
Last Updated 08 Apr 2024 04:35:03 PM IST
अपने मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट के लिए मशहूर अभिनेत्री काजोल ने अपनी मुस्कुराते हुए एक फोटो शेयर की। उन्होंने कहा, ''जब आप खुद को कुछ कहने से रोकते हैं, लेकिन आपका चेहरा फिर भी सब कुछ कहता है।''
![]() |
पिछली बार 'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आईं अभिनत्री ने इंस्टाग्राम पर काले रंग की ड्रेस में कैमरे के सामने साइड पोज देते हुए अपनी एक फोटो शेयर की।
पोस्ट को कैप्शन दिया गया, "जब आप खुद को कुछ कहने से रोकते हैं, लेकिन आपका चेहरा फिर भी सब कुछ कहता है।''
काजोल के बेस्टी और फिल्म निर्माता करण जौहर ने टिप्पणी की, "शानदार दिख रही हो।''
काजोल को अब से पहले 'लस्ट स्टोरीज 2' में देवयानी और वेब सीरीज़ 'द ट्रायल' में नोयोनिका सेनगुप्ता के रूप में देखा गया था।
इसके बाद उनकी झोली में 'सरजमीन', 'दो पत्ती' और 'मां' हैं।
| Tweet![]() |