सीमा बिस्वास-स्टारर 'पॉलिटिकल वॉर' के ट्रेलर को 24 घंटे में मिले 15 लाख से ज्यादा व्यूज

Last Updated 21 Feb 2024 02:20:14 PM IST

मुकेश मोदी के निर्देशन में बनी फिल्म 'पॉलिटिकल वॉर' जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर वायरल हो गया है, जिसे कुछ ही समय में 15 लाख बार देखा गया। इसे कई लाइक्स, कमेंट्स और शेयर भी मिले।


मुकेश मोदी के निर्देशन में बनी फिल्म 'पॉलिटिकल वॉर' जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर वायरल हो गया है, जिसे कुछ ही समय में 15 लाख बार देखा गया। इसे कई लाइक्स, कमेंट्स और शेयर भी मिले।

फिल्म का ट्रेलर एक मनोरंजक कहानी का वादा करता है, जो हर तरह के दर्शकों को पसंद आएगी।

इससे पहले, भारतीय सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था।

मुकेश मोदी ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि फिल्म को संपादित करने के बाद एक बार फिर हम सेंसर से अपील करेंगे और इसे पारित किया जाएगा, ताकि भारत में हर कोई इसे सिनेमाघरों में देख सके। भारत में सेंसर द्वारा अस्वीकृति के कारण, यह फिल्म 23 फरवरी को विदेशों में रिलीज हो रही है।"

निर्देशक ने अपनी फिल्म के टीजर, गाने और अब ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

फिल्म के पहले ही रिलीज हो चुके तीन गाने लोकप्रिय हो चुके हैं। पहला गाना, 'राम भजन जय श्री राम', अयोध्या में राम मंदिर को समर्पित है। दूसरा गाना 'रोशनी' दर्शाता है कि नेता चुनाव जीतने के लिए किस हद तक जा सकते हैं। 'रोशनी' के बाद एक मोटिवेशनल सॉन्ग और फिर एक आइटम सॉन्ग 'एकता बनाएं रखें' रिलीज हुआ।

फिल्म में सीमा बिस्वास, रितुपर्णा सेनगुप्ता, मिलिंद गुनाजी, प्रशांत नारायणन, अभय भार्गव, शिशिर शर्मा, अमन वर्मा, जितेन मुखी, पृथ्वी जुत्शी, देव शर्मा, अरुण बख्शी हैं। फिल्म का निर्देशन विवेक श्रीवास्तव और मुकेश मोदी ने किया है।

इसकी शूटिंग लखनऊ, वाराणसी, मुंबई और अमेरिका में की गई है। मुकेश मोदी फिल्म के निर्माता भी हैं, मनीष सिन्हा संपादक हैं, भारत से चंदन सिंह और अमेरिका से केतक धीमान डीओपी हैं और पटकथा-संवाद लेखक मनोज पांडे के हैं।

फिल्म का निर्माण इंडी फिल्म्स इंक के बैनर तले किया गया है।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment