सुहानी के निधन पर आमिर खान ने जताया शोक, कहा- 'उनके बिना 'दंगल' अधूरी रहती'
2016 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर हिट फिल्म 'दंगल' में छोटी बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है।
![]() सुहानी भटनागर |
महज 19 वर्ष की उम्र में सुहानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहानी का लंबी बीमारी से जूझने के बाद शनिवार सुबह नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में असामयिक निधन हो गया। सुहानी के निधन पर आमिर खान प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर किया और लिखा- ''सुहानी के निधन की खबर से हम बेहद दुखी हैं। उनकी मां पूजा जी और पूरे परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। सुहानी बेहद टैलेंटेड लड़की थीं, हमेशा टीम प्लेयर बनकर काम करती थीं। उनके बिना दंगल अधूरी रहती।''
पोस्ट में आगे कहा गया, "सुहानी, आप हमेशा स्टार रहेंगीं।" बताया जाता है कि दवाओं के रिएक्शन के चलते सुहानी की पूरी बॉडी में पानी भर गया, जिसके चलते एम्स में उनका निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार फरीदाबाद के अजरौंदा श्मशान घाट में होगा।
| Tweet![]() |