Animal की एडवांस बुकिंग, अबतक फिल्म कर चुकी है इतनी कमाई

Last Updated 29 Nov 2023 02:11:32 PM IST

फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। इस बीच लोगों के बीच 'एनिमल' का फर्स्ट डे शो देखने की होड़ मची हुई है और इसी के चलते फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग भी हो रही है


रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल'

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' चर्चा में है। फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।इस बीच लोगों के बीच 'एनिमल' का फर्स्ट डे शो देखने की होड़ मची हुई है और इसी के चलते फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग भी हो रही है। आइए यहां जानते हैं कि प्री-टिकट सेल में 'एनिमल' ने अब तक कितनी कमाई की है । रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' रिलीज से पहले ही धमाल मचा रही है। फिल्म मेकर्स ने इस वीकेंड 'एनिमल' की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू कर दी है और प्री-टिकट सेल में इसे दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की पहले दिन के लिए बंपर एडवांस बुकिंग हो रही है और रिलीज से पहले ही 'एनिमल' मालामाल हो गई है। फिल्म के एडवांस टिकट बुकिंग कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'एनिमल' के अब तक सभी भाषाओं में 5 लाख 40 हजार 78 टिकट बिक चुके हैं। इसके साथ ही रिलीज से पहले ही 'एनिमल' ने एडवांस टिकट बुकिंग से 13 करोड़ 95 लाख रुपये की कमाई कर ली है। 'एनिमल' की एडवांस टिकट बुकिंग रिपोर्ट बेहद शानदार है। 'एनिमल' की डिमांड इतनी ज्यादा है कि कुछ सिनेमाघरों ने इसका शो सुबह 7:30 बजे से शुरू करने का फैसला किया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स 'एनिमल' को रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म होने का दावा कर रहे हैं। फिलहाल यह देखना बाकी है कि 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर कितने रिकॉर्ड बनाएगी। 'कबीर सिंह' और 'अर्जुन रेड्डी' फेम संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित 'एनिमल' में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर और सुरेश ओबेरॉय समेत कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का म्यूजिक भी काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म 1 दिसंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment