'वॉर 2' की सामने आई रिलीजिंग डेट, 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में होगी प्रदर्शित

Last Updated 29 Nov 2023 01:45:17 PM IST

2019 की ऋतिक रोशन-स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' के अगले स्क्वील 'वॉर 2 की रिलीजिंग डेट सामने आ चुकीं है। सीक्वल में ऋतिक के रॉ एजेंट मेजर कबीर धालीवाल के किरदार की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा


ऋतिक रोशन

2019 की ऋतिक रोशन-स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' के अगले स्क्वील 'वॉर 2 की रिलीजिंग डेट सामने आ चुकीं है। सीक्वल में ऋतिक के रॉ एजेंट मेजर कबीर धालीवाल के किरदार की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा।

एक ट्रेड सोर्स के अनुसार, 'वॉर 2' 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान' और हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान और कैटरीना कैफ-स्टारर 'टाइगर 3' के बाद जासूसी जगत की छठी फिल्म है।

ऋतिक ने शाहरुख के साथ 'टाइगर 3' में अपनी उपस्थिति का भी खुलासा किया।

2019 में रिलीज हुई 'वॉर' में ऋतिक के किरदार की कहानी बताई गई है, जो देश के गद्दारों के इंटेलिजेंस सिस्टम को साफ करने और कुलीन बलों में घुसपैठियों की पहचान करने के लिए उनकी तरह बन जाता है।

शाहरुख खान-स्टारर 'पठान' से आगे निकलने से पहले फिल्म ने हिंदी फिल्म के सभी शुरुआती दिन और वीकेंड बॉक्स-ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। यह अंततः 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और अब तक की 17वीं सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनकर एक बड़ी सफलता के रूप में उभरी।

फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया गया है, जिन्होंने हाल ही में भोपाल में 1894 के यूनियन कार्बाइड गैस रिसाव पर आधारित स्ट्रीमिंग सीरीज 'द रेलवे मेन' रिलीज की।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment