Fukrey 3 के 3 हफ्ते पूरे, जानिए कितनी हुई कमाई

Last Updated 19 Oct 2023 06:16:27 PM IST

फुकरे 3 एक सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्म है। कॉमेडी और ह्यूमर से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। पर फिल्म का कलेक्शन गिरना शुरू हो गया


फुकरे 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना तीन हफ्ते का सफर पूरा कर लिया है। रिलीज होने पर फिल्म ने शानदार शुरुआत की और कुछ ही दिनों में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, अब यह 100 करोड़ के करीब है। फुकरे 3 एक सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्म है। कॉमेडी और ह्यूमर से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि, अब फिल्म का कलेक्शन गिरना शुरू हो गया है।

फुकरे 3 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर 8.82 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। इसके बाद महज चार दिनों में फिल्म ने 43 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया, जो कि फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन है। फुकरे 3 की साप्ताहिक बिजनेस रिपोर्ट पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 66.02 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 81.29 करोड़ रुपये रही। अब फिल्म का तीसरे हफ्ते का कलेक्शन भी आ गया है।

फुकरे 3 के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का बिजनेस पिछले कुछ दिनों में करोड़ों से गिरकर लाखों में आ गया है। फिल्म ने सोमवार को 70 लाख रुपये और मंगलवार को 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को भी कलेक्शन इतना ही रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, फुकरे 3 ने 18 अक्टूबर को करीब 60 लाख रुपये की कमाई की। इसके साथ ही तीन हफ्ते में फुकरे 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 92.73 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

 दिन- 8.82 करोड़
2 दिन- 7.81 करोड़
3 दिन- 11.67 करोड़
4 दिन- 15.18 करोड़
5 दिन- 11.69 करोड़
6 दिन- 4.11 करोड़
7 दिन- 3.62 करोड़
8 दिन- 3.12 करोड़
9 दिन- 2.31 करोड़
10 दिन- 4.02 करोड़
11 दिन- 4.11 करोड़
12 दिन- 1.41 करोड़
13 दिन- 1.30 करोड़
14 दिन- 1.14 करोड़
15 दिन- 15.27 करोड़
16 दिन- 5.10 करोड़
17 दिन- 2.04 करोड़
18 दिन- 2.40 करोड़
19 दिन- 0.75 करोड़
20 दिन- 0.60 करोड़
21 दिन- 0.60 करोड़ (प्रारंभिक रुझान)
लाइफटाइम कलेक्शन- 92.73 करोड़

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment