'बिग बॉस 17': जिग्ना वोरा ने रिंकू, मुनव्वर और अन्य घरवालों के साथ शेयर की गिरफ्तारी की बात
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में कंटेस्टेंट जिग्ना वोरा को घर के सदस्य रिंकू धवन, मुनव्वर फारुकी और नील भट्ट के साथ अपने संघर्षों पर चर्चा करते देखा गया
|
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में कंटेस्टेंट जिग्ना वोरा को घर के सदस्य रिंकू धवन, मुनव्वर फारुकी और नील भट्ट के साथ अपने संघर्षों पर चर्चा करते देखा गया।
गार्डन एरिया में बैठकर जिग्ना ने अपनी गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी और बताया कि वह 2018 में कैसे जीतकर वापस आई।
जिग्ना को यह कहते हुए सुना गया, "मेरा करियर 2004 में एक क्राइम रिपोर्टर के रूप में शुरू हुआ था। ट्रेनी रिपोर्टर से लेकर ग्राफ तक सब कुछ काम कर रहा था... 2011 तक मैं डिप्टी ब्यूरो चीफ बन गई लेकिन एक दिन साथी पत्रकार की हत्या हो गई।"
उसने आगे कहा, "और 7-8 महीनों के बाद मुझे उस व्यक्ति के बारे में अंडरवर्ल्ड के एक गैंगस्टर को गुप्त सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया... मैंने हत्या से एक सप्ताह पहले उसका (गैंगस्टर का) इंटरव्यू लिया था।"
जिग्ना ने कहा कि यहीं से खुद को निर्दोष साबित करने की जद्दोजहद शुरू हुई।
''मुझे 9 महीने की जेल हुई फिर 9 महीने बाद मुझे जमानत मिल गई। संघर्ष और मुकदमा शुरू हुआ। 2018 में मुझे बरी कर दिया गया, कोई शुल्क नहीं। ये तो होना ही था। मैं इसे पॉजिटिव लेती हूं।''
उन्होंने आगे कहा, "इन 7 सालों में मेरे परिवार के सदस्यों की मृत्यु हो गई, लेकिन सिर्फ मैं और मेरा बेटा हैं... मैं गुंडे मवाली के भाषा समझ पाती थी और भगवान ने मुझे वही भाषा सिखा दी।"
| Tweet |