उस वक्त को याद करते हुए कहा कि नसीरुद्दीन शाह को बिकिनी में देखकर लोग पागल हो गए थे।
![](/pics/article/FeUWY6ZUoAEBbD9__366574217.jpg) |
डायरेक्टर अनिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर-2' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। जबरदस्त एक्शन से भरपूर उनकी इस फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है। अनिल शर्मा अपनी फिल्मों में नई चीजें आजमाने के लिए जाने जाते हैं। डायरेक्टर ने हाल ही में बताया कि कैसे उन्होंने 1992 में फिल्म 'तहलका' के लिए जावेद जाफरी, आदित्य पंचोली और नसीरुद्दीन शाह को बिकिनी पहनाई थी। अनिल शर्मा ने उस वक्त को याद करते हुए कहा कि नसीरुद्दीन शाह को बिकिनी में देखकर लोग पागल हो गए थे।
डायरेक्टर ने बताया कि ये लोगों के लिए बेहद चौंकाने वाला था। आज भी उनसे पूछा जाता है कि मैंने नसीरुद्दीन शाह को बिकिनी पहनने के लिए कैसे मनाया? निर्देशक ने कहा, "नसीर ने कहा- जब आप मुझसे फटा हुआ कुर्ता पहनने के लिए कहते हैं तो मैं सवाल नहीं करता। इसलिए जब आप मुझसे बिकिनी पहनने के लिए कहेंगे तो मैं क्यों मना करूंगी? मैं असल जिंदगी में ऐसा थोड़े ही कर रहा हूं।"
हाल ही में अनिल शर्मा ने नसीरुद्दीन शाह से उनकी फिल्म 'गदर-2' देखने के लिए कहा था और तब एक्टर ने उनकी फिल्म को प्रॉपर मसाला फिल्म बताया था, जिसे लोग पिछले कई सालों से देख रहे हैं ।इसके बाद नसीरुद्दीन शाह अपने ताजा बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि आप जितना अधिक अंधराष्ट्रवादी हो जाते हैं, उतने ही लोकप्रिय हो जाते हैं और इन दिनों देश में यही चीजें राज कर रही हैं।
नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उन्होंने 'द केरल स्टोरी', 'द कश्मीर फाइल्स' और 'गदर-2' जैसी फिल्में नहीं देखी हैं, लेकिन उन्हें पता है कि ये फिल्में किस बारे में हैं। आपको बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर-2' ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। महज 60 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 684 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
| | |
![](/themes/resp1/images/wa.png) |