पुलकित सम्राट को भाई जान का मिलता है सपोर्ट

Last Updated 01 Oct 2023 12:24:55 PM IST

"सलमान खान सर वो शख्स हैं जिन्होंने जीरो से मेरा वक्त देखा है"-पुलकित


सलमान खान हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं। सलमान अपनी दरियादिली के लिए भी काफी मशहूर है। हाल ही में देखा गया है कि सलमान ने सोशल मीडिया पर 'फुकरे 3' एक्टर पुलकित सम्राट और उनकी फिल्म का जमकर सपोर्ट किया है। ऐसे में इस मामले को लेकर पुलकित ने अपना रिएक्शन दिया है और बताया है कि भाईजान ऐसी हरकत क्यों कर रहे हैं। आइए उनका समर्थन करें।

'फुकरे 3' की रिलीज के बाद हर कोई इस फिल्म का दीवाना है। फुकरे 3 को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज है। फिल्म में हनी का किरदार निभाने वाले एक्टर पुलकित सम्राट की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे सलमान खान के साथ बॉन्डिंग को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर पुलकित ने जवाब दिया, 'सलमान खान सर वो शख्स हैं जिन्होंने जीरो से मेरा वक्त देखा है।

वह मेरे संघर्ष के दिनों से लेकर मेरे अच्छे दिनों तक हर चीज के बारे में जानते हैं।' वह इस बात का प्रमाण है कि यहां तक पहुंचने के लिए मैंने कितनी कड़ी मेहनत की है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनका समर्थन मिला अच्छा लगता है जब सलमान भाई जैसा ग्लोबल सुपरस्टार आपका और आपकी फिल्म का समर्थन करता है। उन्हें दिल से धन्यवाद इस तरह पुलकित ने सलमान खान के बारे में अपनी राय जाहिर की है।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment