KBC 15: केबीसी में ट्यूटर खान सर ने जीता अमिताभ बच्चन का दिल, पटना में 'लिट्टी चोखा' के लिए किया इनवाइट

Last Updated 26 Sep 2023 03:32:21 PM IST

पॉपुलर टीचर खान सर ने बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन को बिहार के पटना आने और राज्य की मशहूर डिश लिट्टी चोखा खाने के लिए आमंत्रित किया।


खान सर एक फेमस यूट्यूबर और टीचर हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी टीचिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उनके यूट्यूब चैनल का नाम 'खान जीएस रिसर्च सेंटर' है और इसी नाम से उनकी एक ऑफलाइन एकेडमी भी है। उनके यूट्यूब चैनल पर 21.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

क्विज़ बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 के स्पेशल एपिसोड 31 में, होस्ट अमिताभ बच्चन ने खान सर और कॉमेडियन जाकिर खान को हॉट सीट पर आमंत्रित किया।

बिग बी ने जाकिर से कहा, हॉटसीट पर बैठकर आपको कैसा लग रहा है? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "सर, यह बचपन का सपना सच होने जैसा है।"

जाकिर ने आगे कहा, ''मैं आपको बार-बार बताना चाहूंगा कि 'अजूबा' मेरी पसंदीदा फिल्म है। मुझे वह फिल्म बहुत पसंद आई।''

अभिनेता ने खान सर से पूछा: "क्या आपको हमारा शो 'कौन बनेगा करोड़पति' देखने का समय मिलता है?"

खान सर ने कहा, "जब भी मुझे समय मिलता है मैं शो देखता हूं। और जब भी हम बच्चों से सवाल पूछते हैं तो मैं उनसे पूछता भी हूं कि 'क्या मुझे इसे लॉक कर देना चाहिए?'

बिग बी ने कहा: "यह एक पॉपुलर डायलॉग बन गया है..."

3,000 रुपये के सवाल के लिए इमेज बेस्ड सवाल पूछा गया।

सवाल था: "इनमें से कौन सा 'चोखा' की पारंपरिक संगत है?"

उन्होंने सही उत्तर दिया जो 'लिट्टी' था।

खान सर ने कहा, ''सर, मैं आपको पटना आने के लिए आमंत्रित करता हूं और हम आपको वहां लिट्टी चोखा खिलाएंगे। यह हमारे क्षेत्र की सबसे मशहूर डिश है।''

80 वर्षीय एक्टर ने कहा, ''मैं वहां कई बार गया हूं और खाया भी है। यह स्वादिष्ट होती है।"

'कौन बनेगा करोड़पति 15' सोनी पर प्रसारित होता है।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment