जवान ने विक्की कौशल और शिल्पा शेट्टी को फ़िल्मों की चटाई धूल

Last Updated 26 Sep 2023 02:57:16 PM IST

विक्की कौशल की फैमिली ड्रामा 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और शिल्पा शेट्टी की 'सुखी' ने चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है, यहां जानें पूरे आंकड़े- विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर स्टारर 'द ग्रेट इंडियन फैमिली'


 'जवान' की रिलीज के कई दिनों बाद विक्की कौशल की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' सिनेमाघरों में आईं। ये दोनों फिल्में 22 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ीं. ये दोनों फिल्में पारिवारिक ड्रामा हैं। एक तरफ विक्की कौशल की फिल्म को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली तो वहीं दूसरी तरफ शिल्पा शेट्टी भी लोगों की तारीफें बटोरने में कामयाब रहीं। हालांकि, जवान की आंधी के बीच ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गईं।

दोनों को थिएटर में दर्शक नहीं मिल रहे हैं। विक्की कौशल की फैमिली ड्रामा 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और शिल्पा शेट्टी की 'सुखी' ने चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है, यहां जानें पूरे आंकड़े- विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर स्टारर 'द ग्रेट इंडियन फैमिली'। यह शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म का प्रमोशन भी कुछ खास नहीं हुआ, जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर साफ नजर आया. शुक्रवार को 1.3 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने वीकेंड तक सिर्फ 5 करोड़ का बिजनेस किया।

'जवान' और 'गदर 2' के बीच विक्की कौशल की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के लिए दर्शक ढूंढना काफी मुश्किल हो रहा है। विक्की कौशल की फिल्म का सोमवार का कलेक्शन लाखों में गिर गया। इस फिल्म ने सोमवार को सिर्फ 85 लाख रुपये की कमाई की और फिल्म का कुल कलेक्शन भारत में 5.85 करोड़ रुपये ही पहुंच गया है। इस फिल्म ने दुनिया भर में कुल 6 करोड़ रुपये की कमाई की है।

शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' भी 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म 38 वर्षीय पंजाबी गृहिणी सुखप्रीत की कहानी बताती है। यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें शिल्पा के अलावा अमित साध और कुशा कपिला जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए। बताया गया कि इस फिल्म ने चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 1.41 करोड़ रुपये ही कमाए हैं।  आपको बता दें कि इससे पहले शिल्पा शेट्टी फिल्म 'निकम्मा' में नजर आई थीं।

 

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment