Alia Bhatt:अगली फिल्म का मोशन पोस्टर और रिलीज डेट जारी

Last Updated 26 Sep 2023 02:37:37 PM IST

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'जिगरा' का एनिमेटेड मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसके जरिए एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सामने आया


आलिया भट्ट न सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि एक काबिल प्रोड्यूसर भी बन गई हैं। 'डार्लिंग्स' की सफलता के बाद अब आलिया भट्ट एक और दमदार फिल्म लाने जा रही हैं, जिसकी घोषणा एक्ट्रेस ने कर दी है। इस बार यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी।

आलिया भट्ट ने 25 सितंबर 2023 को अपनी आगामी फिल्म 'जिगरा' की घोषणा की है। इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट ने पहली बार निर्माता के रूप में करण जौहर के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और आलिया के इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया है। आलिया भट्ट न सिर्फ 'जिगरा' को प्रोड्यूस कर रही हैं, बल्कि वह इस फिल्म में अहम भूमिका भी निभाती नजर आएंगी। आलिया ने 'जिगरा' की पहली झलक दिखाकर इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'जिगरा' का एनिमेटेड मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसके जरिए एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सामने आया है। वीडियो में आलिया शर्ट-पैंट और स्नीकर्स पहने बैग लेकर बीच सड़क पर खड़ी हैं और उदास दिख रही हैं। मोशन पोस्टर में एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे देखो। तुम मेरी राखी पहनो। तुम मेरी सुरक्षा में हो। मैं तुम्हें कुछ नहीं होने दूंगी।" मोशन पोस्टर शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने करण जौहर के साथ बतौर प्रोड्यूसर काम करने को लेकर अपनी भावनाएं साझा की हैं। आलिया ने कैप्शन में लिखा, ''धर्मा प्रोडक्शंस में डेब्यू करने से लेकर उनके साथ फिल्म बनाने तक, ऐसा लगता है कि मैंने जहां से शुरुआत की थी, वहां से पूरा चक्कर लगा चुकी हूं।''

आलिया भट्ट ने आगे कहा, "हर दिन अलग होता है... रोमांचक, चुनौतीपूर्ण (और थोड़ा डरावना)... न केवल एक अभिनेता के रूप में, बल्कि एक निर्माता के रूप में हम इस फिल्म को जीवंत बना रहे हैं। मैं इसके बारे में और अधिक साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।" 'जिगरा' 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन वासन बाला कर रहे हैं। अभी तक केवल आलिया का लुक सामने आया है। बाकी स्टार कास्ट के नाम का इंतजार है।

 

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment