फिर से "हैदर" बने शाहिद कपूर

Last Updated 24 Sep 2023 02:34:16 PM IST

शाहिद ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें शाहिद 'हैदर' लुक में नजर आ रहे हैं। एक्टर के इस नए लुक ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। इसी बीच शाहिद की 'हैदर' को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया ह


साल 2014 में शाहिद कपूर ने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म 'हैदर' में अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में शाहिद पहली बार गंजे और छोटे बालों वाले लुक में नजर आए थे। फिलहाल शाहिद ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें शाहिद 'हैदर' लुक में नजर आ रहे हैं। एक्टर के इस नए लुक ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। इसी बीच शाहिद की 'हैदर' को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

शुक्रवार देर रात शाहिद कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि शाहिद ने 'हैदर' मूवी टाइप शॉर्ट हेयर कट लुक अपनाया है। शनिवार को भी शाहिद ने इस लुक में अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर कर फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। शाहिद कपूर की इन तस्वीरों को देखकर तमाम फैन्स अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने शाहिद की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है- ''हैदर लुक वापस आ गया है। एक अन्य यूजर का मानना है- ''शाहिद ने ये लुक शायद हैदर पार्ट 2 के लिए अपनाया है।

शाहिद के इस लुक को देखकर कई यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि एक्टर शायद 'हैदर 2' की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, इस मामले की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है. हाल ही में शाहिद कपूर ने फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में फिल्म हैदर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शाहिद ने कहा है- ''फिल्म हैदर मैंने फ्री में की थी। इसकी वजह ये थी कि मेकर्स मुझे इसके लिए मुंह मांगी कीमत नहीं दे पाए, क्योंकि इससे हैदर का बजट बिगड़ सकता था।

लेकिन मुझे फिल्म की कहानी और किरदार इतना पसंद आया, जिसके कारण मैं बिना पैसे के यह फिल्म करने के लिए तैयार हो गया। आलम ये था कि हैदर शाहिद के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म बन गई और इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। पुरस्कार भी मिला। आपको बता दें कि शाहिद कपूर की यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के उपन्यास हैमलेट पर आधारित है।_

_SHOW_MID_AD__

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment