कंगना रनौत ने कहा- 'इमरजेंसी' ने मुझे भारत के असली इतिहास से कराया रूबरू

Last Updated 26 Jun 2023 03:45:04 PM IST

एक्ट्रेस-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर कंगना रनौत अपनी अपकमिंग निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज के लिए तैयार हैं। कंगना रनौत ने बताया कि इस फिल्म में काम करने से उन्हें भारत के असली इतिहास की गहरी जानकारी हासिल हुई है।


'इमरजेंसी', जिसमें कंगना ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है, 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल की घटनाओं पर आधारित है, जिसे स्वतंत्र भारत के सबसे काले समय में से एक माना जाता है। इस दौरान प्रेस की स्वतंत्रता सहित सभी नागरिक अधिकारों पर अंकुश लगा दिया गया था।

कंगना ने कहा कि "'इमरजेंसी' के फिल्मांकन के दौरान, 1975 में घटी घटनाओं के बारे में जानने से मुझे भारतीय इतिहास की गहरी समझ मिली। लोग इसे भारतीय इतिहास का सबसे काला दौर कहते हैं। लेकिन, बहुत से लोगों को यह समझ नहीं आता कि इंदिरा जी ने यह फैसला क्यों लिया। फिल्म के साथ, मैं कहानी के उस पक्ष को भी सामने लाने की इच्छा रखती हूं। मुझे यकीन है कि फिल्म देखने के बाद बहुत से लोग उन घटनाओं को एक अलग नजरिए से देखेंगे।"

फिल्म में दिवंगत सतीश कौशिक, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत 'इमरजेंसी' का निर्देशन और निर्माण कंगना रनौत ने किया है और इसकी पटकथा रितेश शाह ने और कहानी उन्होंने खुद लिखी है। यह फिल्म 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment