संभल मामले में बड़ी कार्रवाई, सपा सांसद और विधायक के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज

Last Updated 25 Nov 2024 11:57:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।


यहां बता दें कि संभल में बीते दो दिनों से तनाव का माहौल है। यह सारा विवाद तब शुरू हुआ था जब कोर्ट कमिश्नर की एक टीम संभल की जामा मस्जिद में सर्वे करने के लिए पहुंची थी। अब तक हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हो चुके हैं। हालात को देखते हुए इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। हिंसा में मारे गए लोगों की पहचान कोट कुर्वी इलाके के निवासी नईम, सराय तारीन के बिलाल और संभल के हयात नगर के रहने वाले नोमान के रूप में हुई है।

पुलिस अफसरों ने बताया कि रविवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद सभी के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।जिले में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर बवाल हो गया। इस दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना और पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं अब हंगामे के बाद संभल में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा इलाके में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। अब पुलिस ने पूरे मामले को लेकर संभल कोतवाली में एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में सपा सांसद जिया उर रहमान और विधायक के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल, रविवार को जिले में हुए बवाल के बाद संभल कोतवाली में दंगे को लेकर FIR दर्ज की गई है। इसमें सुनियोजित साजिश, दंगा भड़काने और भीड़ इक्कठा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के स्थानीय सांसद जिया उर रहमान और विधायक के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस के हाथ दंगा भड़काने वाले कुछ वीडियो पोस्ट भी लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment