नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) सोमवार को अतिरिक्त मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष एक क्रूज जहाज पर रेव पार्टी के आठ गिरफ्तार आरोपियों को पेश करेगा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
|
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एक क्रूज़ जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अभिनेता के साथ एकजुटता व्यक्त की है।
एनसीबी ने गोवा जा रहे ‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ जहाज पर छापेमारी के बाद एक मादक पदार्थ पार्टी का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। एक अदालत ने रविवार को उन्हें चार अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था।
आर्यन की गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही अभिनेता के करीबी मित्र एवं अभिनेता सलमान खान उनसे मिलने उनके घर पहुंचे थे। सलमान के अलावा शाहरुख से मिलने अभी तक कोई अन्य कलाकार नहीं पहुंचा। अन्य सभी सहकलाकारों ने सोशल मीडिया पर अभिनेता के प्रति एकजुटता व्यक्त की है।
फिल्मकार हंसल मेहता ने ट्वीट किया कि बेहद दुख होता है जब लोग बिना किसी पुष्टि के एक बच्चे को लेकर अपनी धारणा बना लेते हैं और इस मुश्किल घड़ी में वह अभिनेता के साथ हैं।
मेहता ने लिखा, ‘‘बच्चे के परेशानी में होने पर माता-पिता के लिए स्थिति से निपटना मुश्किल हो जाता है। यह और मुश्किल हो जाता है, जब लोग कानून के अपना काम करने से पहले ही नतीजों पर पहुंच जाते हैं। यह माता-पिता और अभिभावक तथा बच्चे के रिश्ते के लिए अपमानजनक और अनुचित है। आपके साथ हूं शाहरुख।’’
अभिनेत्री पूजा भट्ट ने रविवार शाम ट्वीट किया, ‘‘शाहरुख मैं तुम्हारे साथ हूं, इसलिए नहीं की तुम्हें जरूरत है...यह वक्त भी बीत जाएगा।’’
फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ में शाहरुख के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ट्वीट, ‘‘माता-पिता के लिए अपने बच्चे को परेशानी में देखने से अधिक मुश्किल ओर कुछ नहीं हो सकता।’’
अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी रविवार को मीडिया से आर्यन को समय दिए जाने का अनुरोध किया था।
शेट्टी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि जब भी फिल्म उद्योग से जुड़े किसी व्यक्ति की इस तरह के मामले में संलिप्तता सामने आती है, तो जांच से पहले ही धारणाएं बन जाती हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘जब भी बॉलीवुड से जुड़ी कोई बात होती है, तो पूरा मीडिया बातें बनाना शुरू कर देता है। मुझे लगता है कि बच्चे को एक मौका दिया जाना चाहिए और असली रिपोर्ट सामने आने का इंतजार किया जाना चाहिए। तब तक, वह एक बच्चा है और मुझे लगता है कि उसका ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है।’’
गौरतलब है कि खुफिया जानकारी के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार की शाम को गोवा जाने वाले ‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ जहाज पर छापा मारा और कुछ यात्रियों के पास से नशीले पदार्थ बरामद किए थे। छापेमारी में 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी (मेफोड्रोन), 21 ग्राम चरस और एक्स्टेसी की 22 गोलियां एवं 1.33 लाख रुपये नकद जब्त किए थे।
एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि आर्यन खान के अलावा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा के तौर पर हुई है।
| | |
|