अपारशक्ति खुराना ने 'हेलमेट' की शूटिंग में बिताया शानदार समय

Last Updated 13 Aug 2021 12:57:20 PM IST

अभिनेता अपारशक्ति खुराना की आगामी फिल्म 'हेलमेट' कुछ समय से उपयुक्त रिलीज का इंतजार कर रही है। हालांकि, अब सिनेमाघरों के खुलने के साथ, अभिनेता कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्साहित है।


हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि फिल्म के लिए रिलीज का माध्यम क्या होगा।

अभिनेता कहते हैं "मैंने हेलमेट की शूटिंग के लिए बहुत अच्छा समय बिताया। कलाकार और क्रू एक परिवार से अधिक बन गए। लेखक रोहन शंकर और फिल्म के निर्देशक सतराम को इतनी मजेदार दुनिया बनाने के लिए बधाई। इसे आप सभी के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हूं।"

इसके साथ ही फिल्म के निर्माता डिनो मोरिया का कहना है कि दर्शकों के लिए एक रोमांचक सरप्राइज तैयार है।

डिनो कहते हैं "हम सभी के लिए कठिन साल के बाद दर्शकों को हंसाने के लिए बहुत रोमांचित हैं। हमारे पास दर्शकों के लिए एक सरप्राइज है और हम इसे उनके पास लाने का इंतजार नहीं कर सकते।"

रोहन शंकर ('लुका चुप्पी' और 'मिमी' फेम) ने फिल्म के लिए पटकथा-संवाद लिखे हैं।

सतराम द्वारा निर्देशित, फिल्म के कलाकारों में प्रनूतन बहल, अभिषेक बनर्जी और आशीष वर्मा भी शामिल हैं।

फिल्म के इसी साल रिलीज होने की उम्मीद है।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment