गुडबाय' में बिग बी की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी नीना गुप्ता
अभिनेत्री नीना गुप्ता फिल्म 'गुडबाय' में महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका निभाएंगी। यह पहली बार है जब बिग बी और नीना गुप्ता साथ में काम करेंगे।
अभिनेत्री नीना गुप्ता(फाइल फोटो) |
इसे लेकर नीना का कहना है कि उन्हें अपना रोल बहुत पसंद आया है और वह बिग बी के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। नीना ने कहा, "जब विकास ने मुझे फिल्म सुनाई तो मैं बहुत खुश हुई। यह कमाल की स्क्रिप्ट है। यहां तक कि रोल भी बहुत खूबसूरती से लिखा गया है और मैं बच्चन साहब के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है और मैं इसके लिए बहुत खुश हूं।"
कुछ समय पहले ही बच्चन ने नीना गुप्ता की 2018 में आई फिल्म 'बधाई हो' में उनके काम की सराहना की थी।
बता दें कि विकास बहल द्वारा निर्देशित 'गुडबाय' में दक्षिण की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी हैं। इस फिल्म का निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट कर रहा है।
| Tweet |