1984 के सिख दंगों पर बनने जा रही फिल्म में दिखेंगे दिलजीत दोसांझ!

Last Updated 02 Jan 2021 12:25:39 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ 1984 के सिख दंगे पर आधारित फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।


बॉलीवुड में चर्चा है कि अली अब्बास जफर वर्ष 1984 में हुए सिख दंगे पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि यह अली अब्बास जफर का ड्रीम प्रोजेक्ट है और वे इसे बड़े स्केल पर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। चर्चा है कि 84 के दंगों पर बन रही इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ काम करते नजर आ सकते हैं क्योंकि वह एक पंजाबी हैं, ऐसे में वे किरदार संग न्याय कर पाएंगे।

बताया जा रहा है कि इसी साल जनवरी में फिल्म पर काम शुरू किया जा सकता है। इस फिल्म के सेट पर काफी काम किया जा रहा है. उस दौर को दिखाने के लिए वैसे घरों को बनवाया जा रहा है जो तब की कहानी बयां कर पाएं।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment