काजोल की नई फिल्म 'त्रिभंगा' का टीजर हुआ रिलीज
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की आने वाली फिल्म ‘त्रिभंगा’ का टीजर रिलीज हो गया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल(फाइल फोटो) |
काजोल ने अपनी आने वाली फिल्म त्रिभंगा का टीजर ट्विटर पर शेयर किया है। इस टीजर में काजोल अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं।
काजोल ने टीजर के साथ ही 15 जनवरी को फिल्म के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की भी जानकारी दी है। इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस ने ही किया है। फिल्म की कहानी रेणुका शहाने ने लिखी है और वही इस फिल्म में का निर्देशन भी कर रही हैं। काजोल के अलावा तन्वी आजमी और मिथिला पालकर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म पूरी तरह से महिला प्रधान है।
Tribhanga, matlab, tedhi, medhi, crazy, but sexy. #Tribhanga, premieres 15 January, only on Netflix. @ajaydevgn @ADFFilms @Banijayasia @deepak30000 @NegiR @AlchemyFilms @sidpmalhotra @ParagDesai @mipalkar @renukash @Meena_Iyer @KumarMangat @netflix pic.twitter.com/cfPYloOsI1
— Kajol (@itsKajolD) January 1, 2021
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। तीनों महिलाओं के अपने सपने हैं और लाइफ को जीने का अपना ही ढंग है। तीनों महिलाएं अलग-अलग पीढ़ी की हैं। ऐसे में उनके बीच कुछ मतभेद भी हैं। इन्हीं विरोधाभासों के बीच यह पूरी कहानी घूमती है।
| Tweet |