अपने 'डोले' दिखाते नजर आए सलमान खान

Last Updated 29 Dec 2020 06:55:24 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को आने 'डोले' यानी बाइसेप्स दिखा रहे हैं। 55 वर्षीय अभिनेता फिटनेस के मामले में अच्छों-अच्छों को मात दे रहे हैं।


बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान

इंस्टाग्राम पर शेयर ती गई तस्वीर में अभिनेता बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें उनके मसल्स अलग ही ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। अभिनेता ग्रे टी-शर्ट, डीप ग्रे शॉट्स और कैप पहने हुए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "जस्ट बिंग्स।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सलमान सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित अपने प्रोडक्शन 'कागज' के प्रचार में व्यस्त हैं। पंकज त्रिपाठी-स्टारर सलमान खान फिल्म्स द्वारा सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के साथ प्रस्तुत की गई है।

सलमान को अगली बार फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई', 'किक 2' और 'अंतिम : द फाइनल ट्रथ' में देखा जाएगा।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment