यामी गौतम ने हिमाचल में शूटिंग के दौरान सुरक्षित महसूस किया
Last Updated 22 Dec 2020 11:49:46 AM IST
अभिनेत्री यामी गौतम ने खुलासा किया कि वह अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में शूटिंग के दौरान खुद को काफी सुरक्षित महसूस करती हैं।
यामी गौतम (फाइल फोटो) |
यामी अपनी आने वाली फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग के लिए अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश गई थीं।
अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने मुंबई में हॉरर कॉमेडी फ्लिक के अपने बचे हुए हिस्सों की शूटिंग शुरू कर दी है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जैसा कि मैंने 'भूत पुलिस' का मुंबई शेड्यूल शुरू किया है, लेकिन हिमाचल में हमारी शूटिंग को भूल नहीं सकती। महामारी ने हम सभी को प्रभावित किया है, लेकिन गृहनगर आपको जो सुरक्षा देता है वह अद्भुत है। जहां दिल वहां घर।"
पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित, हॉरर कॉमेडी फिल्म में सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडीज, अर्जुन कपूर और जावेद जाफरी भी हैं।
| Tweet |