सैफ अली खान की फिल्म तांडव का टीजर रिलीज

Last Updated 17 Dec 2020 03:36:26 PM IST

अली अब्बास जफर निर्देशित सैफ अली खान की सीरीज ‘तांडव’ का टीजर रिलीज हो गया है।


सैफ अली खान(फाइल फोटो)

इस सीरीज में सैफ अली खान के साथ-साथ डिम्पल कपाडिया, तिग्मांशु धूलिया, गौहर खान और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे। तांडव का प्रीमीयर 15 जनवरी, 2021 को होगा। हिमांशु मेहरा और अली अब्बास ने इसे प्रोड्यूस किया है।

एक मिनट के टीजर की शुरुआत भारी भीड़ और पॉलिटिकल झंडे के साथ हुई। सैफ सीरीज में राजनेता नेता के किरदार में हैं। टीजर में सैफ की इम्प्रेसिव एंट्री देखने को मिलती है। वहीं, बैकग्राउंड में वॉइस ओवर है, हिंदुस्तान को सिर्फ एक ही चीज चलाती है, राजनीति। इस देश में जो प्रधानमंत्री है वो ही राजा है।

अली अब्बासाफ़र ने कहा, ‘‘तांडव के माध्यम से, हम दर्शकों को राजनीति में सत्ता की भूखी दुनिया में ले जाते हैं। जैसे ही आप शो देखेंगे, तो आपको एहसास होगा कि कोई सही या गलत नहीं है, कोई काला या सफेद नहीं है। आपको ग्रे शेड्स देखने को मिलेगा। मैं उत्साहित हूं कि डिजिटल में एक निर्माता-निर्देशक के रूप में मेरी शुरुआत हुई।’’

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment