एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट गौहर खान का खुलासा, कहा- हमेशा से थी विंटर वेडिंग की चाहत
Last Updated 10 Dec 2020 09:41:38 AM IST
गौहर खान इस साल क्रिसमस पर जैद दरबार से शादी करने वाली हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि वह हमेशा से विंटर में शादी करना चाहती थीं, क्योंकि यह उसका पसंदीदा मौसम है।
गौहर खान ने विंटर वेडिंग को बताया 'माई फेवरेट सीजन' (File pic) |
अभिनेत्री ने साझा किया कि वह विंटर के दौरान दिल्ली में अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करती हैं।
गौहर ने बुधवार को अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "विंटर मेरा फेवरेट सीजन यहां है .. मैं हमेशा सर्दियों की शादी करना चाहती थी.. स्वेटर के लिए विशेष प्यार .. सर्दियों के बारे में आपका फेव पार्ट क्या है? मैं दिल्ली में अपने फैमली के साथ समय बिताती हूं।"
गौहर 25 दिसंबर को संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद से शादी करने वाली हैं।
अभिनेत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तारीख की घोषणा की थी।
| Tweet |