पद्मावती के पहले लुक में आकर्षक अंदाज में नजर आ रही हैं दीपिका पादुकोण
नवरात्र के मौके पर निर्देशक संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म पद्मावती का पहला पोस्टर जारी हो गया है जिसमें दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती की भूमिका में नजर आएंगी.
![]() दीपिका की फिल्म पद्मावती का फर्स्ट लुक जारी |
पोस्टर में दीपिका पारंपरिक राजसी पोशाक में नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि चित्ताैड़ की रानी को उनके साहस और शक्ति के लिये जाना जाता है. दीपिका ने पोस्टर के साथ लिखा है, देवी पूजा के पहले दिन के अवसर पर, पेश है पदमावती का पहला लुक.
देवी स्थापना के शुभ अवसर पर मिलिए रानी पद्मावती से #Padmavati @FilmPadmavati pic.twitter.com/hYJonZCEEH
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) September 21, 2017
देवी स्थापना के शुभ अवसर पर मिलिए रानी पद्मावती से #Padmavati @FilmPadmavati pic.twitter.com/hYJonZCEEH
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) September 21, 2017
फिल्म में राजा रत्न सिंह की भूमिका निभा रहे शाहिद ने भी पोस्टर साझा किया है. उन्होंने लिखा है, चितौड़ की महरानी, बहादुरी और सुंदरता की प्रतीक रानी पद्मावती. यह फिल्म एक दिसंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी और इसमें रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में नजर आएंगे.
पोस्टर साझा करते हुये रणवीर ने लिखा है, मल्लिका-ए-चितौड़, पद्मावती.
फिल्म का लोगो कल जारी किया गया.
| Tweet![]() |